ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में कैंटीन चलने वाले युवक ने ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर से नैनी झील में  कुदकर आत्महत्या का किया प्रयास

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल।  कैंटीन चलाने वाले युवक ने मार्केट में उधारी के चलते नशे की हालत में झील में कूदकर आत्महत्या करने के मकसद से छलांग लगा दी।

जिसे झील में पर्यटकों को नौका विहार करा रहे नाव चालकों ने युवक को झील में छलांग लगाते देख लिया और समय रहते नाव की मदद से झील से बाहर निकाल निकालकर पुलिस को सूचित कर दिया।

मौके पर पहुची तल्लीताल पुलिस के चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल अमित गहलोत मौके में पहुंचकर युवक को झील से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचा युवक की सूचना के परिजनों को दे दी गई।

पुलिस की ततपरता के चलते युवक की जान बच गई। 

    बताया जा रहा है कैंटीन चलाने वाले विक्रम सिंह पर लगभग 5 लाख रुपये मार्केट का उधार है।

जिसके चलते वह काफी समय से परेशान था इसी उधारी के चलते उसने झील में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: वीकेंड के दौरान शनिवार-रविवार को शहर का यातायात रहेगा डाइवर्ट, यातायात प्लान जारी....

 रिजवान ने बताया स्थानीय लोग एक युवक को नैनी झील से निकाल कर हॉस्पिटल लेकर आए थे।

युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी के लिए सेंटर रेफर कर दिया।

मौके पहुंचे चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल अमित गहलोत व नाव चालक अमित कुमार गुलशन के द्वारा विक्रम सिंह की जान बची।

error: Content is protected !!