गाँवंस हत्या मामले में उपजिलाधिकारी भिकियासैण के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के मोहनरी- बगडवार में विगत तीन दिन पूर्व गाँवंस हत्या मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के बाद मामले में उपजिलाधिकारी भिकियासैण के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को क्षेत्र वासियों द्वारा ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन मे लिखा गया है कि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुवे आरोपियों में स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता का नाम सामने आने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है।
लोगो द्वारा आज कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका गया और पार्टी के मुर्दाबाद के नारे लगाये गये, साथ ही कहा कि काग्रेस पार्टी का इस प्रकरण में दोहरा चरित्र सामने आया है।
जहा एक ओर कांग्रेस पार्टी इस मामले को सरकार और प्रशासन की नाकामी बता रही थी और दबी जुबान से कार्यवाही की माँग कर रही थी वहीं दूसरी और कांग्रेस के कार्यकर्ता ही गाँवंस हत्या व तस्करी में संलिप्त है।
आक्रोशित लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग की है। लोगों ने कहा कि गौमाता सनातन संस्कृति में माता के रूप में पूजनीय है और माता की हत्या करने वाली को कठोर से कठोरतम दंड दिया जाये साथ ही कहा कि इस मामले की आगे भी जाँच की जानी चाहिए।
जिससे कि मामले से जुड़े अन्य लोगो का भी खुलासा हो।