ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

क्रिसमस व नव वर्ष को देखते हुए सीओ ने की विभिन्न संगठनों के साथ बैठक

रिपोर्टर-  गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर में क्रिसमस व नव वर्ष पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापार मंडल व टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की गई जिसमे यातायात व्यवस्था को लेकर कई सुझाव लिए गए।

सीओ विभा दिक्षित ने बताया कि क्रिसमस व नव वर्ष को लेकर नैनीताल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है नैनीताल में हज़ारों की संख्या में पर्यटको का जमावड़ा लगा रहता है।

जिसको लेकर सीओ के नेतृत्व में तल्लीताल पुलिस लाइन में नगर के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर आगामी क्रिसमस व नव वर्ष को लेकर सुझाव लिए गए व ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। बताया कि जो भी लोगो को समस्या है उसका भी निस्तारण जाएगा।

बताया कि नगर में पार्किंगे फुल होने के बाद रूसी 1 रूसी 2 में पर्यटकों के वाहनों को पार्क किया जायेगा। साथ जी जिन पर्यटकों की होटलों में बुकिंग नही ह उन्हें शटल के माध्यम से शहर में प्रवेश दिया जाएगा।

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष पांप तिवारी ने बैठक में टैक्सी चालकों की विभिन्न मांगों व उनके साथ होने वाले भेदभावों को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपा है।

इस बीच पाम्प तिवारी ने कहा कि टैक्सी चालकों से फिटनेस का रीजन देकर फ़िटनेस के नाम पर परिवहन विभाग द्वारा 10 10 हज़ार रुपये लेने का आरोप लगाया है कहा कि टैक्सियों की फिटनेस को प्राइवेट सेक्टरों को दे दिया गया है उसमें मन मर्जी की जा रही है।

टेक्सियों में शुल्क को फिक्स किया जाए कहा कि पुलिस द्वारा टेक्सियों में लगेज को लेकर 5-5 हज़ार रुपये का चालान किया जाता है।  टेक्सियों को मॉलरोड पर खड़े नही होने दिया जाता पुलिस द्वारा टेक्सियों से सवारियों को तल्लीताल में उतारने तो दिया जाता हैं,लेकिन सवारियों को क्षेत्र से बैठाने नही दिया जाता है।

  अगर सवारियों को बैठाया नही जाएगा तो उतारा कैसे जाएगा। कहा कि उत्तराखंड में ही उत्तराखंड की टेक्सियों का चालान कर दिया जाता है कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो 24 दिसंबर से कुमाऊं में टेक्सियों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  धारचूला में लैंडस्लाइड, हाइवे पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार
error: Content is protected !!