ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बचाई वाहन चालक की जान 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मो.शमी नैनीताल से लोटते वक़्त उनकी कार के आगे एक स्पोर्ट कार खाई में जा गिरी जिसके घायल चालक को मो.शमी ने अपने हाथों से रैस्क्यू किया। मानवता के साथ स्पोर्ट्समैन स्पिरिट का उदाहरण देने वाले मो.शमी उस समय नैनीताल में पढ़ने वाली अपनी भांजी को लेकर वापस घर लौट रहे थे।

पिच पर विकेट उड़ने वाला असली जिंदगी में दिलवाला मो शमी ने मानवता मिसाल कायम की युवक की बचाई जान नैनीताल से 4 किलोमीटर कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर कार खाई गिरी मो शमी ने देखा कार खाई में गिरी।

तुरत अपनी कार से उतरे खुद घायल चालक रैस्क्यू किया की मो शमी की ट्विटर में आई इस पोस्ट को लोगों ने खूब सराहा। हमने ग्राउंड जीरो में जाकर घटना का जायज़ा लिया। 

        शनिवार से नैनीताल के स्कूलों में जूनियर क्लासों के लिए शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए। यहां के प्रतिष्ठित सैंट मैरिज की कक्षा 7 में पढ़ने वाली मो.शमी की भांजी को लेने के लिए वो खुद पहुंचे थे। नैनीताल से लौटते समय रास्ते में इस विश्वस्तरीय खिलाड़ी की कार के आगे एक अन्य कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

मो.शमी ने ये माजरा देखा और मानवता के चलते गाड़ी में सवार इकलौते चालक की मदद के लिए खाई में उतर गए। उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर मामूली रूप से घायल चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया।

शमी ने अपनी इस बड़ी जिम्मेदारी को ट्विटर हैंडल में शेयर की जिसे लोगों ने खूब सराहा। घटनास्थल से इको स्पोर्ट गाड़ी को तो निकाल दिया गया लेकिन गाड़ी से पेड़ पर लगे निशान घटना को साफ दर्शा रहे हैं।

इस घटना को ज्यादा लोगों ने नाहजन देखा लेकिन मो.शमी के ट्वीट ने हंगामा मचा दिया। पेड़ होने से खाई में गिरी कार अटक गई।वरना एक बड़ा हातसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें :  पहाड़ के जल स्रोतों में बाहरी बिल्डरों का कब्जा, ग्रामीण पानी को तरसे

You missed

error: Content is protected !!