माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित कमेटी द्वारा किया गया नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठटोला
नैनीताल। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती सुजाता सिंह के मार्गदर्शन में माननीय सालसा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल,स्वास्थ विभाग एवं पुलिस विभाग की गठित कमिटी द्वारा जिला नैनीताल के विभिन्न नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा पंजीकरण एवं अन्य मानकों के अनुसार कार्य किए जाने आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई।निरीक्षण के दौरान नशा मुक्ति केंद्र में कार्यरत स्टाफ ,काउंसलर एवं रोगियों से वार्ता की गई।
निरीक्षण के उपरांत रोगियों हेतु जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे उन्हें विधिक एवं स्वस्थ संबंधी आवश्यक बिंदुओं पर जागरूक किया गया ।