ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में बड़ा बज़ार स्थित साह जलेबी भंडार अलग ही अंदाज में जलेबी बनाने के लिए प्रसिद्ध

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। बडा बाजार में नैनी जलेबी भंडार से फेमस है दुकान है।। जो लोटे से बनाते रक्षित शाह जलेबी।
वही आज रक्षित साह ने माँ नंदा देवी डोले चढ़ाने के लिए दो बड़े जलेबा बनाये है। इन जलेबा को बनाने के लिए 15 से 20 मिनट लगते है।

हर साल मां को चढ़ाने के लिए प्रसाद के रूप में बनाते है। इस सहयोग में उनकी धर्मपत्नी और माता जलेबी को बनाने उनका साथ देती है।

यह भी पढ़ें :  उच्च न्यायालय में टैक्सी मैक्सी महासंघ की याचिका पर की सुनवाई

पर्यटक भी जलेबी का आनंद उठाने के लिए यहां आते हैं इस दुकान की जलेबी बहुत ही फेमस स्वादिष्ट है नेता से लेकर अभिनेता तक जलेबी खाने के लिए आते है।

इससे पहले बॉलीवुड के अभिनेता आशीष विद्यार्थी जलेबी खाने के लिए आये थे।पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जलेबी लेने के लिए आते है।

You missed

error: Content is protected !!