नैनीताल। अतिक्रमण को बीते कुछ दिनों से लोगों द्वारा स्वयं तोड़ने की सुस्त चाल को देखते हुए रविवार को प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में टीम दिन भर तेजी से भवनों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने में जुटी रही।
रविवार को एडीएम फिंचा राम चौहान व शिवचरण द्विवेदी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। मजदूराें ने अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन शाम को ध्वस्तीकरण कार्रवाई में तेजी लाने के लिए प्रशासन तीन-चार जेसीबी मंगा लीं। देर शाम तक टीम द्वारा कई भवनों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को अतिक्रमण तोड़ने के लिए जेसीबी के साथ ही और अधिक श्रमिक लगाए जाएंगे। अतिक्रमण की जद में 45 भवन आ चुके हैं।
इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, डीडीए सचिव पंकज उपाध्याय, एसडीएम राहुल साह, एसपी जगदीश चंद्रा, तहसीलदार संजय कुमार, मनीषा मरकाना, लोनिवि ईई रत्नेश कुमार सक्सेना, ईओ आलोक उनियाल, पीएमएस द्रौपदी गर्ब्याल व एसडीओ प्रियंक पांडे मौजूद रहे।