ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जोहार महोत्सव का आगाज 8 नवंबर को एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होगा।

महोत्सव 10 नवंबर तक चलेगा और इसमें शौका संस्कृति, परंपराएं, एवं लोक कला का प्रदर्शन किया जाएगा पहले दिन पारंपरिक झांकी, दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

इसके अलावा, शौका संस्कृति पर आधारित क्विज और कविता लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी दूसरे दिन, जोहारी शौका व्यंजन प्रतियोगिता, ढुस्का-चांचरी नृत्य, और शौका पहनावा व संस्कृति पर आधारित मंच प्रस्तुतियां होंगी। प्रसिद्ध गायक-गायिकाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा बस हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख, मृतकों को चार लाख और घायलों को एक लाख देने के दिए निर्देश

तीसरे दिन बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान क्विज, भाषण प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस शो और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

महोत्सव का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह से होगा इस महोत्सव का उद्देश्य शौका समाज की सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करना और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना है।

error: Content is protected !!