हल्द्वानी। प्रशासन व लोनिवि की संयुक्त टीम ने कुसुमखेड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए गए और अतिक्रमणकारियों को दो दिन में अवैध निर्माण स्वयं हटाने के निर्देश दिए।
एसडीएम परितोष वर्मा और लोनिवि ईई अशोक चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे दुकानें, भवनों पर लाल निशान लगाना शुरू किए।
इस बीच लोगों ने आपत्ति जताई तो एसडीएम वर्मा ने सख्ती दिखाई। उन्होंने चेतावनी दी कि दो दिनों के भीतर स्वयं अवैध निर्माण हटा लें वरना प्रशासन जेसीबी से ध्वस्त करवा देगा।
टीम ने हनुमान मंदिर के समीप और आसपास के भवनों में लाल निशान लगाए। लोनिवि यहां पर सड़क चौड़ीकरण कर रहा है, इसमें चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवनों को चिन्हित किया गया है।
इसी क्रम में हनुमान मंदिर व आसपास के भवनों पर लाल निशान लगाए गए। ईई चौधरी ने बताया कि दीपावली से पूर्व लोगों से स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के लिये कहा था हालांकि अब लोनिवि ही अतिक्रमण ढहाएगा।