ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों में अंतर निहित क्षमताओं को उकेरने, छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने, छात्रों में अंतरनिहीत क्षमताओं को उचित मंच देने तथा छात्रों की चहुमुखी विकास हेतु न्याय पंचायत संसाधन केंद्र- लाखन मंडी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा तीन में अध्यनरत छात्र/छात्राओ की गणित एवं हिंदी विषय पर निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन संकुल कुंवरपुर में की गई, जिसमें –
●राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तान नगरी की काव्य ने प्रथम स्थान
●गौरव पलडिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुर द्वितीय स्थान एवं
● मयंक तिवारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय- बागजाला द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रतिभागी को मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करने के साथ ही समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल भी प्रदान किए गए।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को ₹1,500 रुपये द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को ₹1,000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को ₹500 डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में खातान्तरित की जा रही है।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डिकर सिंह पडियार, खीमेश भट्ट,गीता जन्तवाल, शिवेंद्र टम्टा एवं सपना महतोलिया रहे।

प्रतियोगिता का संचालन डिकर सिंह पडियार एवं हिमांशु रौतेला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस कार्यक्रम में संतोष रौतेला, जानकी तिवारी, सुशीला मेहरा, कमला रावत,मनीषा पांगती, लीला चकरायत, रेखा चंद्रा, विनोद कुमार, सुंदर, मोनिका झिंगरन, प्रेमचंद सिंह बिष्ट, सुवालाल, हेमा तिवारी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।
उक्त निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी कल दिनांक 18 दिसंबर 2025 को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें।

यह भी पढ़ें :  सरकारी नौकरी का मौका, शिक्षक और 'समूह ग' की भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
error: Content is protected !!