नैनीताल में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से कुमाऊं मंडल विकास निगम ने लॉन्च की नई वेबसाइट
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने एचडीएफसी बैंक के साथ कुमाऊँ मंडल में पर्यटक आवास गृहों सहित कुमाऊँ भर में संचालित पर्यटक स्थलों की बुकिंग के लिए वेबसाइट और पीजी का शुभारंभ डॉ. संदीप तिवारी, आईएएस प्रबंध निदेशक, केएमवीएन एंड लिमिटेड द्वारा किया गया।
केएमवीएन के प्रबंध निदेशक संदीप तिवारी ने बताया पूर्व में संचालित व्यवसाइट को अपडेट करते हुए इसमे कुमाऊँ भर में संचालित गेस्ट हाउस के साथ पर्यटक आवास गृहो को जोड़ने के साथ कई तरह खेलों और पर्यटक स्थलों को भी जोड़ा गया।
इस वेवसाईट से केएमवीएन को तो फायदा होगा ही साथ मे पर्यटकों को भी कुमाऊँ भर में केएमवीएन द्वारा संचालित होटलों, गेस्ट हाउस व खेल गतिविधियों की जानकारियां मिल सकेगी।
जिसमे पर्यटक अपनी सुविधानुसार बुकिंग करा सकेंगे पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड में पहली ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की गई है ।
इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर राजीव शर्मा मोहित केवल शर्मा.मैनेजर योगेंद्र पाल. रविंद्र राणा. कुमार मंडल विकास निगम के अशोक पांडे पीसी चंदोला.ललित मोहन तिवारी.हेमंत कुमार. भुवन कांडपाल.किशन पाठक, हिमांशु नोबई, गनी शंकर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।