ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में पीपुल्स फोरम बैनर तले तल्लीताल गांधी मूर्ति के नीचे लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ।

144 सांसदों को निर्वाचित सांसदों के निलंबन को लेकर घोर विरोध किया गया

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। पीपुल्स फोरम के बैनर तले तल्लीताल डाठ पर गांधी मूर्ति की के नीचे लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ अभियान के तहत पीपुल्स फोरम के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने देश के संसद से 144 निर्वाचित सांसदों के निलंबन को लेकर घोर विरोध किया है।

पीपल्स फोरम के अध्यक्ष कैलाश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदो ने ऐसे लोगो को टिकिट दिया है जिससे संसद की गरिमा को चोट पहुची हैं।

संसद भवन में सुरक्षा को लेकर भारी चूक हुई है। सुरक्षा के सम्बंध में ग्रह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री से जवाब मांगा तो उन्होंने तानाशाही करते हुए संसद से 144 सांसदों को निलंबित कर दिया जिसके खिलाफ पीपुल्स फोरम के बेनर तले सदस्यों ने संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए वह सड़को पर आए है।

कहा कि मोदी सरकार मे अल्पसंख्यको पर अत्याचार, देश मे बुल्डोजर राज चल रहा है लोग दहशत में है कहा की इन सब के जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री के पद से हटना उनका एक मात्र लक्ष्य है देश मे शिक्षा, रोजगार आज जीर्ण शीर्ण हालात में है।

उसको बचाने के लिए वह मुकम्मल लड़ाई सड़को पर लड़ेंगे। वही उन्होंने इंडिया दल के सभी सांसदों को संसद में बहाल करने की मांग की है।

इस दौरान पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र पाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खष्टी बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन फरतियाल एडवोकेट मून भाई साहब,शांति तिवारी, धनी दुमका, जानकी देवी जया कपिल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

You missed

error: Content is protected !!