ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई,रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। वाल्मीकि प्रकट दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम जिसमें रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति की जा रही है राजस्थानी फोक डांस कुमाऊनी लोक डांस हिमाचली लोक डांस पर माननीय डॉक्टर सरस्वती खेतवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनीताल मुख्य अतिथि के रूप में रही।

उनके द्वारा मंच पूजन व रंगारंग कार्यक्रमों का किया उद्घाघटन इस दौरान उनके साथ सभासद शीतल कटिहार रहे शामिल वह मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज कटियार सचिव संजय सिरोही सतीश पवार सुनील पवार विनोद पवार मोहित बेनीवाल कार्यक्रमों की प्रस्तुति कन्नू बेनीवाल द्वारा व उनके ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गई।

तनु बेनीवाल के ग्रुप द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी गई जिसमें अध्यक्ष वाल्मीकि सभा गिरीश भैया महासचिव दिनेश कटिहार भी शामिल रहे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनीताल सरस्वती खेतवाल जी ने खूब आनंद लिया वह बच्चों की बहुत भुरी भुरी प्रशंसा की माननीय मुख्य अतिथि जी ने अंत तक प्रोग्राम देखे और उनका आनंद लिया।

नैनीताल में भी वाल्मीकि जयंती की धूम रही है..सरोवर नगरी की माँल रोड़ पर राम धून सुनाई दी इस दौरान वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने वाल्मीकि प्रकट दिवस के मौके पर सोभा यात्रा निकाली।

इस दौरान कलाकारों ने झांकियां दिखाकर पर्यटकों के मन को लुभाया..इस दौरान भगवान राम हनुमान और अन्य देवी देवताओं की झांकियां आकृषण का केन्द्र बनी रही. हनुमान महा काली भगवान शिव वेशभूषा में कलाकार शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र बना रहा।

इस तल्लीताल से शुरु हुई ये रैली मल्लीताल वाल्मीकि मंदिर तक निकाली गई इस दौरान आयोजकों ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने जो काव्य लिखा वो आज भी कायम है और राम के चरित्र को दर्शाया है..आज सिर्फ वाल्मीकि समुदाय इस रैली को निकाल रहा है सभी को इस धार्मिक आयोजन में शामिल होना चाहिये।

हर वर्ष की भांति इस बार भी शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि की डोली की पूजा की गई, और प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में सद्भाव, समरसता और एकता का प्रतीक है।

इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया तल्लीताल से वाल्मीकि शोभायात्रा माल रोड होते हुए मल्लीताल बाजार भ्रमण करने के बाद गाड़ी पढाव स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में शोभा यात्रा संपन्न हुई उसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद किया ।

यह भी पढ़ें :  22KM कम हो जाएगी आदि कैलाश की यात्रा, पिथौरागढ़ में बनने जा रही 5.4KM लंबी सुरंग

You missed

error: Content is protected !!