ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में धूमधाम से बनाया मकर संक्रांति का त्यौहार

बच्चों ने घूघ्तियों की की माला पहनकर ने घरों के आगे खड़े होकर कौवो का किया आहान 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  मकर संक्रांति के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह दूसरे दिन बच्चों ने घरों के आगे खड़े होकर कौवो का आह्वान किया। सोमवार की शाम को घरों में घुघते बनाए गए।

बच्चों ने घुघती माला पहनकर काले कौवा काले घुघती माला खा ले आदि का आह्वान किया। कौवो के लिए एक कटोरे में पकवान रखकर घर के बाहर रख दिया जाता है। जिसके बाद बच्चों द्वारा अपने-अपने घरों की खिड़कियों के आगे खड़े होकर कौवो को आमंत्रण किया।

कुछ देर बाद कौवो द्वारा कटोरे में रखे हुए पकवान को खा लिया जाता है। पूरे कुमाऊं भर में सुबह का बच्चों द्वारा कौवो का आह्वान किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : स्कार्लस एकेडमिक होम विद्यालय में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन
error: Content is protected !!