हल्द्वानी। कुमाऊं की लाइफ लाइन और सरकार को हर साल करोड़ों का राजस्व देने वाली गौला और नंधौर नदी में खनन को निजी हाथों में दिए जाने की खबर के बाद खनन कारोबारियों ने अब राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
गौला खनन संघर्ष समिति और वाहन स्वामियों ने आज एसडीएम कोर्ट में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गौला नदी को निजी हाथों में दिया जा रहा है।
जिसका वह कड़ा विरोध करते हैं इसके साथ ही फिटनेस के नाम पर भी वाहन स्वामियों से मोटी रकम वसूल की जा रही है।उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए तत्काल मांगे पूरी करने की बात कही।
गौला खनन संघर्ष समिति इसको लेकर जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है, हम आपको बता दें कि गौला और नंधौर नदी से लाखो लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है।