चिलियानौला रानीखेत मे मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने किया भूमि पूजन
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। पर्यटक नगरी रानीखेत के चिलियानौला रानीखेत नगर पालिका क्षेत्र मे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हैडाखान के पास मल्टी स्टोरी कार पार्किंग निर्माण कार्य का भूमि पूजन माननीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल द्वारा किया गया।
बता दे कि क्षेत्र मे बढ़ते वाहनो के कारण हर जगह ट्रेफिक जाम की समस्या बढती चली जा रही थी। जिससे पैदल चलने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पढता था। इसी को ध्यान मे रखते हुए क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल के अथक प्रयासो से आज क्षेत्रीय जनता को यह पार्किग बन जाने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग बहुत समय से थी कि रानीखेत के कैंट क्षेत्र को नगर पालिका में तब्दील किया जाए। हमारे यशस्वी मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही नगर पालिका रानीखेत में एक और क्षेत्र जोड़ा जाएगा। इसके आलावा क्षेत्र के लिए 97 करोड़ रुपए की पेयजल योजना के लिए भी कार्य चल रहा है। मुझे विश्वास है कि जल्द ही वह भी स्वीकृत होगी और क्षेत्र की पेयजल समस्या का भी निवारण किया जाएगा।
विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि इस नई नगर पालिका में पार्किंग न होने से जनता को काफी परेशानी हो रही थी। इसीलिए हमारे कार्यकर्ता काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। आज 4 करोड़ 86 लाख रुपए की धनराशि के साथ पार्किंग बनवाने की भी स्वीकृति मिल गई है। इसका सफल भूमि पूजन किया गया। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय टम्टा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर अश्विन भगत जिला मीडिया प्रभारी, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र फर्त्याल (सोनू), मोहन नेगी, मनीष चौधरी, मंजीत भगत ग्राम प्रधान ताड़ीखेत, लक्षमण सिंह मेहरा पूर्व सभासद, मन्टू बर्मा राजकीय ठेकेदार, सहायक अभियन्ता विजय बरमोला, राम सिंह रावत मंडल अध्यक्ष, प्रदीप बिष्ट, मदन सिंह कुवार्बी पूर्व सभासद, उमा रावत पूर्व सभासद, जीवन सिंह कुवार्बी, रोहित शर्मा, कृपाल सिंह रौतेला, ललित मेहरा, प्रकाश सिंह कुवार्बी, केवल तिवारी, नवीन कुवार्बी, प्रमोद जोशी, विनोद जोशी, विनोद कुवार्बी, पकंज कुवार्बी, भुवन पाठक, शंकर दत्त बुधोडी, ललित पन्त, पुष्पा तिवारी, कमलेश बोरा सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।