ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

विधायक कैड़ा ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमताल का निरीक्षण,CMO को दिये स्वास्थ्य सुविधा सुधारने के निर्देश

भीमताल।  विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया, जिसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि उन्होंने निरीक्षण में देखा  कि इस केन्द्र में विभिन्न कमियों के कारण आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा है।

विधायक कैड़ा ने कहा सी०एच०सी० मै आपातकालीन सुविधा मै जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने कहा सी०एच०सी० केन्द्र में यदि आवासीय व्यवस्था नहीं है तो शासन द्वारा मकान किराया भत्ता की सुविधा का लाभ लेते हुये केन्द्र के निकट किराये में निवासरत रहा जाय।

विधायक ने कहा कि सी०एच०सी० केन्द्रों में मरीजों का भलीभाँति परीक्षण कर के बाद ही हायर सेन्टर को रेफर किया जाना चाहिए,  प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा उपलब्ध धनराशि का सही प्रयोग करने को कहा तथा अपने उत्तरदायित्वों / जिम्मेदारियों का उचित निर्वहन करने को कहा!

विधायक ने कहा हमने पूर्व मै हॉस्पिटल मै एक्सरे मशीन लगाई है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। विधायक ने कहा जिस दिन रेडियोंलॉजिस्ट की तैनाती हो जाएगी उस दिन अल्ट्रासॉउन्ड मशीन भी लगा दी जाएगी विधायक मुख्य चिकित्साधिकारियों को समस्त सीएचसी / पीएचसी केन्द्रों का भलीभाँति निरीक्षण करते हुये आपातकालीन सेवाओं सहित समस्त अव्यवस्थाओं को दूरस्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

विधायक ने कहा ओखलकांडा धारी, रामगढ़ व भीमताल के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को मरीज को हायर सैन्टर रेफर करने से पूर्व सीएचसी / पीएचसी के वरिष्ठतम चिकित्सक / प्रभारी की विस्तार से राय मशविरा लेने के बाद ही मरीज को रेफर करने को कहें।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अनिल चनोतिया, मंडल अध्यक्ष कमला आर्या,योगेश तिवारी,गौतम मटियाली,कोमल पोखरिया,पंकज उप्रेती,कमल जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा : स्व० कुंदन सिंह गेलाकोटी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने ट्राफी देकर किया सम्मानित

You missed

error: Content is protected !!