विधायक कैड़ा ने किया तल्ला रामगढ मै 33 लाख की लागत से बनने वाली पुल का शिलान्यास
भीमताल/रामगढ। तल्ला रामगढ नदी मै नैकाना, हली, तल्ला रामगढ सहित कई गावों को जोड़ने वाले मार्ग मै ग्रामीण पुल बनाने की मांग कर रहे थे पुल नहीं होने से ग्रामीणों क़ो परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था।
ग्रामीणों व बच्चो को बरसातों मै स्कूल आने जाने मै ख़तरा बना रहता था ग्राम सभा तल्ला रामगढ़ व नैकाना के ग्रामीणों ने रामगढ़ नदी मै पुल बनाने की मांग विधायक राम सिंह कैडा से की।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों व बच्चो की समस्या क़ो देखते हुये रामगढ नदी मै पुल के निर्माण के लिए 33 लाख स्वीकृति कर आज पुल का शिलान्यास कर कार्य का शुभारम्भ किया जल्दी ही पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों को परेशानियो का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विधायक कैड़ा ने कहा मेरा व मेरी सरकार का प्रयास है ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर सकू जिस क्षेत्र मै और हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अंकित पांडेय, जिला पंचायत सदस्य कमलेश बिष्ट, देवेंद्र सिंह, मोहन सिंह,गोबिंद रावत, हरीश शर्मा, बाली राम नंदन कोरंगा, कृष्णा नन्द शास्त्री, pwd के अधिकारी सहित आदि लोग मौजूद रहे!