विधायक कैड़ा ने सीएम धामी से की मुलाक़ात सड़क हादसे मै मृतको के परिजनों को और 2-2 लाख की सहायता राशि कराई मंजूर
भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज देहरादून मै मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर कहा बीते 3 दिन पहले ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान से अधोड़ा -मिडार मोटर मार्ग में एक टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा था।
जिसमें ग्राम डालकन्या के 7 लोग व अधोड़ा के 2 लोगों की मृत्यु हो गई थीं वहीं डालकन्या निवासी योगेश पुत्र तुलसी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हुए थे
विधायक राम सिंह कैड़ा ने मृतको के परिजनों को त्वरित राहत देने की मांग की विधायक के अनुरोध पर मुख्यमंत्री धामी ने मृतको के परिजनों को 2 – 2 लाख की मुख्यमंत्री सहायता राशि देने की घोषणा की थीं।
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने 2 दिन पूर्व मृतको के परिजनों के प्रतेक घर -घर जाकर मुख्यमंत्री राहत कोष के 2-2 लाख के चैक परिजनों को दे दिये थे।
विधायक कैड़ा ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मृतको के परिजनों को 2 – 2 लाख की और सहायता देने की मांग की । सीएम धामी ने स्वीकृति दे दी है। जल्दी मृतको के परिजनों को 2-2 लाख को राशि दी जाएगी।
विधायक कैड़ा ने कहा छिड़ाखान से अधोड़ा मिडार मोटर पर डामरीकरण करना अति अवश्यक है जिसकी डी.पी.आर शासन स्तर पर है जिसकी वित्तीय स्वीकृति होनी है। जिससे शीघ्र डामरीकरण हो सके।
विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से छिड़ाखान से अधोड़ा -मीडार मोटर मार्ग,ल्वाड डोबा -गौनियारों मोटर, कालापातल से सलियाकोट मोटर मार्ग सहित अन्य मोटर मार्गो पर डामरीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति करने की मांग की है।
विधायक कैड़ा ने घायल योगेश को और बेहतर उपचार देने की भी मांग की है!