ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

विधायक कैड़ा ने किया राo महाविद्याल पतलोट के भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण 

निर्माण कार्य पूर्ण न करने पर व्यक्त की नाराजगी 

भीमताल।  विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा राजकीय महाविद्याल पतलोट के भवन निर्माण कार्य के लिए 4 साल पहले सरकार व शासन से सवा 4 करोड़ स्वीकृति करने के बाद भवन का निर्माण कार्य सवा 3 साल से अधिक समय से चल रहा है।

लेकिन अभी तक भवन का निर्माण कार्य पुरा नहीं हुआ है विधायक कैड़ा ने भवन के निर्माण का निरक्षण किया ! निर्माण कार्य की गुणवत्ता मै कई कमिया पाई गई! विधायक ने कहा भवन का निर्माण कब के पूरा हों जाना चाहिए था तय समय से अधिक होने के बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है।

जिस कारण छात्र छात्राओं को इंटर कालेज पतलोट के कक्षा काक्षों मै पड़ेंने को मजबूर है छात्र -छात्राओं को पठन पाठन मै परेशानियो का सामना करना पढ़ रहा है विधायक कैड़ा ने कहा भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है।

कार्यदाई सस्था व ठेकेदार तथा अधिकारी राजकीय महाविद्यालय पतलोट के भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने मै लापरवाह बने है जिस कारण छात्र छत्राओ को परेशानियो व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है विधायक कैडा ने भवन का कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की है।

विधायक ने अधिकारियो से राजकीय महाविद्याल पतलोट के भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ करने व शीघ्र भवन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर में चलाया सत्यापन अभियान,300 से अधिक श्रमिकों का किया सत्यापन
error: Content is protected !!