2000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए अब तक करार कर चुका शिक्षा विभाग
देहरादून। इन्येटर्स समिट के दौरान शिक्षा विभाग ने दरबारी लाल फाउंडेशन के साथ 220 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन किया।
शुक्रवार को हुए करार को मिलाकर शिक्षा विभाग अब तक उत्तराखंड में कुल दो हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू कर लिए हैं। एफआरआई में समिट स्थल पर डीजी-शिक्षा
बंशीधर तिवारी ने फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ निवेश के करार पर हस्ताक्षर किए। एपीडी-एसएसए डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि अब तक विभाग ने 24 विभिन्न एमओयू किए हैं।
इनके तहत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में गुणवत्तापरक शिक्षा देने वाले संस्थानों की स्थापना की जानी है। इनके जरिए प्रदेश में रोजगार के नौ हजार 290 अवसर सृजित होंगे।