ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टीसी के सख्त रुख में रामनगर के घर और रिसोर्ट मे हुई 2 चोरी के मामलों की गुत्थी सुलझी

30 लाख से अधिक के बेशकीमती सोने का जेवरात व बिस्किट सहित 12 लाख नगद बरामद

✅ घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक शातिर चोर दबोचा, विधिविवादित किशोर भी शामिल

30 लाख के सोने के जेवर और सोने के बिस्किट बरामद

✅ टियारा रिसोर्ट में विवाह समारोह में आफत बनकर आये बिन बुलाए मेहमान, सोने के जेवरातों सहित नकदी पर किया था हाथ साफ

एसएसपी नैनीताल सटीक रणनीति में 12 लाख नगद व सोने के बहुमुल्य आभूषण हुए बरामद

रामनगर।    सुमन पत्नी नरेन्द्र, निवासी लखनपुर, रामनगर, नैनीताल द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई।

तहरीर में अवगत कराया गया कि दिनांक 08.12.2025 को वह दिल्ली गई थीं तथा दिनांक 11.12.2025 को वापस आने पर उनके घर के अंदर से अज्ञात चोर द्वारा दो कड़े, दो चूड़ियाँ एवं दो सोने के बिस्कुट चोरी कर लिए गए हैं।

   उक्त तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में FIR संख्या 414/25, धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना व0उ0नि0 दीपक बिष्ट द्वारा की गई।

       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टीसी के दिशा-निर्देशन में, एसपी हल्द्वानी  मनोज कत्याल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक रामनगर  सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

   पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं पतारसी-सुरागरसी करते हुए दिनांक — 16/12/2025 को चोरपानी की ओर रेलवे भूमि के खाली मैदान से

1. नवदीप शर्मा पुत्र अनुज शर्मा, निवासी गली नं0-04, आर0के0पुरम, पीरूमदारा, रामनगर को गिरफ्तार किया गया।

    इसके अतिरिक्त एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया।

    जिनके कब्जे से बरामद माल की मौके पर वादिनी को बुलाकर शिनाख्त कराई गई, जिस पर वादिनी द्वारा उक्त आभूषणों को अपना बताया गया।

टियारा रिसोर्ट में विवाह समारोह में आफत बनकर आये बिन बुलाए मेहमान, सोने के जेवरातों सहित नकदी पर किया हाथ साफ

एसएसपी  मंजुनाथ टी0सी0 के सटीक रणनीति में रामनगर पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, 12 लाख नगद व सोने के बहुमुल्य आभूषण बरामद

     विकास अग्रवाल पुत्र  महेन्द्र कुमार निवासी एमएल पैलेस आर्य समाज रोड मौहल्ला ठेर थाना संभल जनपद संभल उ0प्र0 ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि दिनांक 03.11.2025 को मेरी बेटी का विवाह टियारा रिजोर्ट रामनगर में था, जिसमें लगभग 300 लोग हमारे परिचित शामिल थे। उस दौरान एक बैग जिसमें सोने के गहने तथा नकद रूपये एंव उनका मोबाइल फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। 

उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर में दिनांक 13.11.2025 को एफ0आई0आर0 नं0 400/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। 

   मामले का एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  मनोज कुमार कत्याल को मामले का शीघ्र खुलासा किये जाने हेतु विशेष टीम गठित एवं सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर अनावरण करने के निर्देश दिए गए। 

    पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर  सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर  सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा सभी पहलुओं पर जांच करते हुए, होटल / रिजार्ट के कर्मचारियों के सत्यापन व पूछताछ एवं रिजार्ट एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने पर दो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए जिनकी शिनाख्त किये जाने पर मध्य प्रदेश का सांसी गैंग से सम्बन्ध होना पाया गया।

    पुलिस टीम द्वारा मध्य प्रदेश में अभियुक्त गणों के घर में दबिश के दौरान दोनों फरार मिले। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के उपरांत सूचना मिली कि दोनो व्यक्ति कुणाल पुत्र जितेन्द्र नि0 कढियासासी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश तथा अभिवन पुत्र विकास नि0 कढियासासी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश जो कि कढियासासी के एक प्राईमरी स्कूल में चोरी के सामान का बटवारा कर रहे है।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों अभियुक्तगण सामान मौके पर छोड़कर भौगोलिक परिस्थिति तथा जंगल का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। 

    पुलिस द्वारा बैग खोलकर देखे जाने पर उक्त बैग से नकदी तथा बहुमूल्य जेवरात बरामद हुए।

 सांसी गैंग का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है, जो बड़े बड़े होटल/ रिजार्ट में विवाह समारोह के दौरान मेहमान बनकर जाते है, तथा मौका मिलते ही नकदी/ बहुमूल्य आभूषणों पर हाथ साफ करके फरार हो जाते है।

यह भी पढ़ें :  खटीमा में 24 साल के तुषार शर्मा की चाकू घोंपकर हत्या के बाद बवाल
error: Content is protected !!