नैनीताल बैक के कर्मचारियों ने विनिवेश के फैसले का किया विरोध, की नारेबाजी
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल बैंक के विनिवेश के फैसले के विरोध में बुधवार को बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य परिचालन अधिकारी दीपक पंत का घेराव किया।
मल्लीताल स्थित बैंक मुख्यालय में उन्होंने कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कर्मचारीयो ने बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन पर 100 साल पुराने नैनीताल बैंक के लाइसेंस को कॉरपोरेट घराने को बेचने का आरोप लगाया है।
इस दौरान बैंक कर्मियों के प्रदर्शन के बाद बैंक प्रबंधन ने मुंबई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों के साथ वर्चुअल वार्ता करनी चाही लेकिन वार्ता नहीं हो सकी।
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मचारीयो ने आरोप लगाया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की नीति के कारण इससे पहले भी डिजिटल एवेंचर के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ।
इसकी भरपाई बैंक ऑफ बड़ौदा ने आजतक नहीं की, अब बैंक ऑफ बड़ौदा नैनीताल बैंक के 98.75 प्रतिशत शेयर बेचकर नैनीताल बैंक के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास कर रहा है। बैंक एसोसिएशन इसका विरोध कर रहा है।
ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन के महामंत्री शैलेंद्र राजपाल ने कहा की बैंक प्रबंधन नियमों को ताक में रखते हुए कर्मचारीयों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। यहां से बैंक के ग्राहको की जनकारियाँ लीक की जा रही है। उनकी एसोसिएशन कई बार इस बात को लेकर आवाज उठा चुकी है।
नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर कन्याल ने बैंक प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जाएगा।
नैनीताल बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी मेहश गोयल ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा आर.बी.आई.के नियमों के आधार पर काम कर रहा है। बैंक ग्राहकों की कोई जानकारी लीक नहीं हो रही है।
बैंक का के.पी.एम.जी.संस्था के साथ ऑडिट का करार हुआ है, जिसपर काम हो रहा है।
प्रदर्शन में नैनीताल बैंक के कंपनी सचिव विवेक साह, मुख्य वित्त अधिकारी महेश गोयल, पुष्कर भट्ट, संजय गुप्ता, पुनीत बिष्ट, निशा कामत, सुमित तिवारी, प्रखर पाटनी, सागर बेलवाल, राजेश नौडियाल, अंकित भट्ट, सजय जोशी, विजय जोशी, पारस जैन, दीपा बिष्ट समेत अनेकों बैंककर्मी उपस्थित थे।