खबर शेयर करे -

सरोवर नगरी हुई नंदामय भक्तों के जयकारे के साथ कदली वृक्ष पहुंचा नैनीताल

रिपोर्ट गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मां के जयकारे के साथ कदली वृक्ष पहुंचा सरोवर नगरी , जहां वैष्णो देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उसे नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, और मां नंदा देवी के जयकारों से पूरा नैनीताल गूंज उठा।

नगर भ्रमण के बाद कदली वृक्ष को नैना देवी मंदिर ले जाया जाएगा, जहां उसका भव्य स्वागत और विशेष पूजा की जाएगी।

सूखाताल में आदर्श रामलीला कमेटी ने कदली वृक्ष का स्वागत किया और वहां श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना की।

इसके बाद काफिला तल्लीताल स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर पहुंचा, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने मां नंदा और मां सुनंदा के जयकारों से नगर को भक्तिमय कर दिया।

इस महोत्सव में नैनीताल के भारतीय शैक्षिक विद्यालय मोहनलाल सब बाल विद्या मंदिर, सेंट जॉन स्कूल, लवली स्कूल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,सी आर एस टी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर आदि स्कूली बच्चों ने शोभा यात्रा में भाग लिया।

जिससे महोत्सव की शोभा और बढ़ गई। बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।

आगामी 10 तारीख को मां नंदा देवी की मूर्ति का निर्माण पूरा किया जाएगा।

11 तारीख, अष्टमी के दिन, ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की प्राण प्रतिष्ठा और पूजन किया जाएगा। इसके बाद शाम को पंच आरती का आयोजन होगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
कदली वृक्ष में थे अध्यक्ष मनोज कुमार साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, विमल शाह, भीम सिंह कार्की, विमल शाह, कमलेश ढोडियाल, मुकुल जोशी, राजेंद्र लाल साह, मुकेश कुमार मंटू,कैलाश जोशी, प्रो ललित तिवारी, गोधन सिंह बिष्ट, गिरीश जोशी मक्खन, देवेंद्र लाल साह, मारुति नंदन शाह, थाना अध्यक्ष दीवान सिंह रावत कोतवाल हरपाल सिंह, तमाम पुलिस कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  नैनीताल निवासी शीतल आर्या का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन