बॉलीवुड के हास्य अभिनेता हेमंत पांडे पहुंचे नैनीताल
उत्तराखंड में नरभक्षी बाघ के आतंक पर ओ ईजा बाघ पर बनाएंगे फिल्म
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। फिल्म एवं सिने अभिनेता हेमंत पांडे सोमवार को नैनीताल पहुंचे और वार्ता के दौरान नैनीताल के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करते हुए अपनी आने वाली फिल्मों की जानकारी भी दी। इसके सांथ ही उनहोंने मां नैना देवी के दर्शन भी किए और झील किनारे प्रशंसकों के सांथ तस्वीर भी खिंचाई।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धरती ने हमें काफी कुछ दिया है और उत्तराखंड के लिए जो कुछ भी कर सकें उसका हर संभव प्रयास रहेगा। कहा कि नैनीताल से उनका विशेष लगाव रहा है वह जब भी यहां से गुजरते हैं तो नैनीताल में जरूर रुकते हैं।
बताया कि वह रूद्रपुर में एक नई फिल्म दून एक्सप्रेस की शूटिंग के लिए जा रहे हैं। सांथ ही अक्षय कुमार के सांथ वेलकम टू द जंगल फिल्म कर रहे हैं जिसकी शूटिंग थोड़ी बची है और विक्रम भट्ट की फिल्म हांटेड की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
कहा कि उन्हें काफी अच्छा लगता है कि वह हिंदी सिनेमा के सांथ ही क्षेत्रीय सिनेमा का हिस्सा भी बन पा रहे हैं चाहे वह कुमाउनी हो गढ़वाली हो या जॉनसारी। कहा कि अब नेपाली फिल्मों के लिए भी रास्ता खुल रहा है।
उन्होंने कहा कि अब वह ओ ईजा बाघ पिक्चर बना रहे हैं। जिसमें एक स्कूल के 12 बच्चों को बाघ ने खा दिया था जिसके बाद किस तरह एक शिक्षक ने अपना समय, पैसा और पूरा जीवन उस बाघ को मारने में लगा दिया।
इस विषय पर आधारित पिक्चर है जो कि ज्वलंत मुद्दे और सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है।
कहा कि जो भी लोग अपना समय और धन इत्यादि लगाकर इस क्षेत्र में आ रहे हैं या आना चाहते हैं हम उनके सांथ हैं। जीवन भर काम करके जो अनुभव लिया है ।
उन लोगों के सांथ मिलकर कला और संस्कृति को बढ़ाते हुए काम करेंगे। वह काम आत्मा को संतुष्टि देने वाला तथा संस्कृति को आगे बढ़ाने वाला होगा।
