ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तारा आर्या ने बी, डी पांडे हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तारा आर्या ने सोमवार को राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल को रैफ रल सेंटर न बनाया जाए बल्कि यहां पहुंचने वाले हर मरीज को अच्छा उपचार मिले यह प्रयास करें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की सफ ाई व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा सफ ाई वाले अस्पतालों में बीडी पांडे अस्पताल भी एक है।
उन्होंने अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले ओपीडी में मरीजों से बात की, जिसके बाद वह आपातकालीन कक्ष में पहुंची जहां उन्होंने रजिस्टर की जांच कर वहां आने वाले मरीजों की जानकारी ली, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर वहां मिल रही दवाओं की जानकारी ली।

इसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनका हाल जाना, साथ ही अस्पताल के शौचालयों का भी निरीक्षण किया और अस्पताल की सफाई व्यवस्था की उन्होंने सराहना की।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : "विश्व ध्यान दिवस" के अवसर पर एसएसपी प्रहलाद मीणा द्वारा पुलिस स्टाफ संग किया मेडिटेशन

उन्होंने महिला वार्ड में निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने उनसे सही खान पान लेने के साथ ही बच्चों को ठंड से बचाने और सुबह की धूप सिकाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि नॉन पीजी डॉक्टरों को अस्पताल भेजेंगे ताकि व्यवस्थाएं प्रभावित न हों। साथ ही उन्होंने कहा कि वीआईपी के लिए अलग विंग बनाई जाए ताकि रूटीन प्रभावित न हों।
डॉ तारा आर्य ने कहा क्योंकि लोग बाग बिना सोचे समझे एंटीबायोटिक का सेवन कर रहे हैं उनमें जागरूकता फैलानी हमारे डॉक्टर ने अभी हम लोग 100 दिन का सीवर का आयोजन करगे टीवी का उसमें हम लोग जो है इसको एलिमिनेट करने की कमाई चल रही है क्योंकि हम इसको इरेडिकेट तो नहीं कर पाएंगे क्योंकि बहुत ही समस्या है कि हमारे देश में मृत्यु दर बढ़ रहा है। मृत्यु दर बढ़ने के कई कारण है।

उसमें से यह हो सकता है। रोडसाइड एक्सीडेंट हो या फिर हेमरेज की वजह से हो रहे हो या फिर कोई इंफेक्शन के कारण डेथ हो रही है ये टीवी तो नही है। इसका कारण भारत सरकार के द्वारा तो नहीं है इसका कारण तुम्हारे सरकार का एक मूवी है 25 को एलिमिनेट कर देंगे तो इसलिए जो है।

हमारे यहां टीवी के लिए एक कैंपिंग चल रहा है 100 दिन का हम अधिक से अधिक टेस्टिंग करेंगे टेस्टिंग करने से छुपे हुए ट्यूबरक्लोसिस पेशेंट है जो अपने को दिखाई नहीं है।
समय से पहले अपना जांच कर ले कोई भी बीमारी नहीं होगी तो हम इसमें एंबुलेंस है और उसमें सैंपलिंग टेस्टिंग टेस्टिंग सब होगा गांव गांव जाकर सब लोगों को टेस्टिंग करेंगे इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक (कुमाऊं) डा. नर सिंह गुंज्याल, सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत, पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, एसीएमओ डॉ. संजीव खर्कवाल समेत डॉ. द्रौपदी गब्र्याल, डॉ. कोमल व सहायक नर्सिंग अधीक्षिका शशि कला पांडे मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!