नैनीताल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राकेश थपलियाल ने नैनीताल जिला न्यायालय डिजिटाइजेशन केंद्र का उद्घाटन किया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राकेश थपलियाल ने नैनीताल जिला न्यायालय रिकार्डस के डिजिटलाइजेशन का निरीक्षण किया। कोर्ट में, देश की इस पहली इलेक्ट्रॉनिक्स टेबल ऑफ कंटेंट को इंट्रोड्यूस किया गया।
नैनीताल के जिला न्यायालय को अब अच्छी तरह से डिजिटिलाइज किया जा चुका है। डिजिटिलाइज करने वाली कंपनी के सर्विस प्रोवाइडर आशीष खरे ने बताया कि
डेटा सॉफ्ट कम्प्यूटर सर्विसिस की तरफ से हाईकोर्ट की तर्ज पर जिला न्यायालय में भी डिजिटलाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है।
इस इलेक्ट्रॉनिक्स टेबल ऑफ कंटेंट को देश में पहली बार नैनीताल कोर्ट में इंट्रोड्यूस किया गया है।
बताया कि हाथ से फ़ाइल जिला न्यायालय से हाईकोर्ट पहुंचने में सात से पंद्रह दिन लगा देती थी अब वो फ़ाइल एक क्लिक में पहुँच जाएगी। हाईकोर्ट के न्यायाधीश राकेश थपलियाल ने भी इस बात पर संतोष जताया कि फ़ाइल आंख झपकते ही सिविल कोर्ट से हाईकोर्ट में होगी।
बताया गया कि वर्ष 1914 से ये न्यायपालिका काम कर रही है। यहां 27हजार मुकदमे पेंडिंग हैं और यहां 300 अधिवक्ता कार्यरत हैं।
न्यायमूर्ति थपलियाल ने कहा कि डिजिटिलाइजेशन से काफी समस्याएं खत्म हो जाएंगी, लेकिन इसके बावजूद कोई समस्या होती है तो उसका मिलकर समाधान करेंगे।
इस मौके पर सी.जे.एम.रवि प्रकाश शुक्ला व पीठासीन अधिकारी के अलावा एस.एस.पी.प्रह्लाद नारायण मीणा, डिस्ट्रिक्ट बार अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, डी.जी.सी.सुशील कुमार शर्मा, पूर्व बार अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, सचिव संजय सुयाल, शरद साह, कैलाश जोशी, दीपक रूवाली, सोहन तिवारी, पंकज चौहान, अशोक मौलेखी, मंजू कोटलिया समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे। न्यायमूर्ति का बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं की मौजूदगी में स्वागत किया गया।