ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। सी, आर, एस, टी, इंटर कॉलेज के सभागार में हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी वार्षिक उत्सव हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।

विधायक सरिता आर्या बच्चों का ऊर्षावर्धन करने की पहुंची। छोटे-छोटे बच्चों ने अपना कार्यक्रम दिखाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

वही सरिता आर्या बच्चों के कार्यक्रम को देखकर गदगद हो गई। कार्यक्रम के अंतिम समय तक कार्यक्रम में उपस्थिति रही ।

यह भी पढ़ें :  योगी को आर पार की धमकी दे रहे राकेश टिकैत का पुलिस ने उतारा भूत, फोर्स देखकर दौड़ लगाने लगे किसान नेता

बच्चों ने वंदना पहाड़ी फाक हरियाणवी फाक पापा मेरे पापा पंजाबी सपने मेरे सपने डांस में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। सरिता आर्या ने कहा की। हमारे बच्चे आने वाले पीडी हीं हमारा भविष्य हैँ। बच्चे पढ़े लिखे रहेंगे।

हमारा देश की आगे पड़ेगा और राज्य भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए। बच्चों के परिजनों से कहा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद में भी प्रतिभाग़ करना चाहिए।

बच्चों का मोबाइल से दूर रखें। बच्चों के हाथ में मोबाइल देने से उनकी दिमागी संतुलन बिगड़ सकता है और आंखें भी खराब हो सकती है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग कराये।

एक छोटे मंच से आपका बच्चा एक बड़ा मंच हासिल कर सकता है। वही प्रधानाचार्य मीना पांडे ने कहा यह स्कूल 2010 से प्रारंभ हो गया था आज स्कूल को 14 साल हो गए खुले हुए और इस स्कूल से बड़े-बड़े बच्चे बहुत अच्छी-अच्छी जगह निकल चुके हैं।

कोई डॉक्टर बन गया कोई इंजीनियर बन गए। कोई यू एस चला गया। हम बच्चों की पढ़ाई में बहुत ध्यान देते हैं।और बच्चों को तैयार करने में टीचर्स का बहुत बड़ा योगदान रहता है।

उनके ड्रेस का उनके मेकअप का कैसे उनका तैयार करना है। टीचर को बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

वही कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद थे। हरीश राणा , आनंद बिष्ट मोहित साह. प्रीति, आरती, भावना अमृता, उमा, मीना,सी बी पांडे, आदि लोग उपस्थित थे। मंच संचालन हुमेरा खान के द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!