ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

टोल टैक्स व पार्किंग शुल्क वृद्धि को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने टोल टैक्स और पार्किंग को लेकर बैठक ली

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। टोल टैक्स व पार्किंग शुल्क वृद्धि को लेकर आज पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में आज पालिका सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा उक्त वृद्धि से पालिका की आय में बढ़ोत्तरी होगी। जिससे पालिका अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन और अन्य देयकों का भुगतान कर सकेंगी।

उन्होंने बताया कि नगर में स्थानीय लोगों के लिए नगर में चिन्हित 3 पार्किंगों में कोई शुल्क नही वसूला जाएगा।

पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि नगर की पार्किंग फूल होने की दशा में नगर के बाहर रूसी बाईपास और नारायण में रोका जाए ताकि पर्यटन रोजगार से जुड़े लोगों की रोजी रोटी चल सके।

नैनीताल । नगर पालिका नैनीताल द्वारा कार पार्किंग व लेकब्रिज चुंगी शुल्क बढ़ाये जाने से स्थानीय लोगों को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ।

जबकि नगर पालिका ने स्थानीय लोगों के लिये पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। वर्तमान में नैनीताल का पर्यटन सीजन मंदा होने का कारण पार्किंग शुल्क में बढोत्तरी किया जाना नहीं है ।

इसका एक कारण पुलिस द्वारा पर्यटक वाहनों को शहर से बाहर रोकना हो सकता है ।

   बुधवार को नगर पालिका सभागार में पत्रकारों से वार्ता में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने पार्किंग शुल्क में बढोत्तरी को लेकर की जा रही चर्चाओं पर पालिका की स्थिति स्पष्ट की ।

नगर पालिका बोर्ड ने कार पार्किंग शुल्क बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिये 500 रुपये निर्धारित किया है । नैनीताल बाजार आने वाले स्थानीय लोगों की सुविधा के लिये 25 रुपया प्रति घण्टे के हिसाब से बी डी पांडे अस्पताल के निकट पार्किंग की व्यवस्था है ।

स्थानीय प्राइवेट बाइक व स्कूटी के लिये मल्लीताल मस्जिद के पीछे, मेट्रोपोल होटल में सड़क से नीचे व तल्लीताल में धर्मशाला के सामने निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था है । जबकि टैक्सी बाइक 1300 रुपये का पास बनाकर इन स्थानों में पार्किंग की सुविधा ले सकेंगे ।

  लेकब्रिज शुल्क जो कि 300 रुपया प्रस्तावित है,यह अभी लागू नहीं हुआ है । इस मामले में बायलॉज संशोधन होना है । बायलॉज संशोधन के बाद गजट नोटिफिकेशन होगा ।

तब यह शुल्क लागू होगा । बताया कि लेकब्रिज शुल्क स्थानीय लोगों से पास के रूप में 800 रुपये ही लिए जा रहे हैं ।

जबकि नैनीताल शहर से बाहर की यू के 04 नम्बर के निजी वाहन स्वामी यदि नैनीताल में रहने का आई डी प्रूफ देते हैं तो उन्हें भी 800 रुपये का पास दिया जाएगा ।

अन्यथा उनको केवल 200 रुपये लेकब्रिज शुल्क देना होगा या वे 5 हजार रुपये सालाना का कार पास बनायेगें। यदि कोई यहां सरकारी जॉब में है तो वे अपने विभागाध्यक्ष से नैनीताल में तैनाती होने का प्रमाण पत्र देंगे ।

उस आधार पर उनका पास जारी होगा । इसके अलावा आवश्यक सेवाओं सब्जी,फल,राशन,दूध आदि के वाहनों से लेकब्रिज शुल्क पूर्ववत लिया जाएगा । इसलिये खाद्य सामग्री लेकब्रिज चुंगी के बहाने महंगी होने का बहाना न बनाया जाय ।

  डॉ. खेतवाल ने बताया कि मल्लीताल अशोक पार्किंग में मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम 10 अप्रैल गुरुवार से शुरु हो रहा है । गुरुवार सुबह पार्किंग निर्माण का शिलान्यास होना है । बताया कि इस स्थान पर ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर पार्किंग होगी ।

 पालिकाध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन से नगर में पार्किंग उपलब्ध होने पर पर्यटक वाहनों को नैनीताल शहर में आने देने का आग्रह किया है । ताकि नैनीताल का पर्यटन कारोबार प्रभावित न हो ।

  पत्रकार वार्ता में सभासद मनोज जोशी “मंटू”, मनोज साह जगाती,गजाला कमाल, भगवत रावत,लता दफौटी,जितेंद्र पांडे जीनू,पूरन बिष्ट,रमेश प्रसाद,गीता उप्रेती आदि मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में सास-बहू की अनबन पर लगेगा ब्रेक, शादी से पहले होगी काउंसलिंग
error: Content is protected !!