नैनीताल पुलिस ने तल्लीताल में विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से निकाली नशा जागरूकता रैली।
नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के दिशा निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है तथा जनजागृक कार्यक्रमों के द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सहयोग से रमेश बोरा, थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना तल्लीताल क्षेत्र में सभी पर्यटकों व स्थानीय जनता को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
क्षेत्र के युवाओं को मादक पदार्थों से दूर रहते हुए नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा डायल 112 के माध्यम से सूचित करने की अपील की गई।
सभी युवाओं को अपने कैरियर पर केंद्रित होकर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
सभी को पम्पलेट वितरित किए गए ।
पुलिस जागरूकता टीम
▪️उ0नि0 राजकुमारी।
▪️अ0उ0नि0 संदीप नेगी।
▪️है0 कानि0 शिवराज सिंह राणा।
▪️कानि0 अमित गहलौत।
▪️कानि0 दीपक उपाध्याय।
▪️होमगार्ड राजकुमार।