नैनीताल में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो के शहीदी सप्ताह के तहत नैनीताल सिख संगत ने गुरुद्वारा के सामने विगत वर्षों की तरह ही चाय सेवा का आयोजन किया।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो के शहीदी सप्ताह के तहत नैनीताल सिख संगत ने गुरुद्वारा के सामने विगत वर्षों की तरह ही चाय सेवा का आयोजन किया।
जिसमें सभी को चाय वितरित की गई और साहिबजादों और उनकी माता के बलिदान को याद किया गया।
आयोजक मंडल के अमरप्रीत सिंह ने बताया कि नैनीताल में सिख संगत की ओर से शहादत सप्ताह के तहत चाय सेवा का आयोजन किया गया।
सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह साहब के पूरे परिवार और उनकी माता को शहीद कर दिया गया था जिनके बलिदान को याद करते हुए पूरे सप्ताह सिख संगत की ओर से चाय सेवा का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान संदीप सिंह जसनीत सिंह गगनदीप सिंह हरनमन सिंह सतनाम सिंह अगमवीर सिंह तरनवीर सिंह आदि मौजूद थे।