नैनीताल की स्वस्तिका कार्की ने जी आर एफ (जूनियर फैलोशिप) नेट की परीक्षा में सफलता हासिल की।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। स्वस्तिका कार्की ने फैलोशिप नेट की परीक्षा पास कर नैनीताल का नाम रोशन किया। स्वस्तिका कार्की मूल रूप से जनपद पिथौरागढ़ ब्लॉक बेरीनाग के प्रेम नगर निवासी है।
स्वस्तिका के पिता खुशाल सिंह कार्की जी आई सी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर सेवानिवृत हुए हैं ।वही माता पुष्पा कार्की मोहनलाल साह बालिका इंटर कॉलेज सहायक अध्यापिका पद पर सेवानिवृत हुई हैं।
स्वस्तिका का परिवार नैनीताल के निवासी है।।स्वस्तिका बचपन से पढ़ाई में बहुत तेज थी।उन्होंने वार्षिक पढ़ाई सेंटमेरी कॉन्वेंट विद्यालय से इंटर तक की परीक्षा उत्तीर्ण की उसके बाद ग्राफिक ऐरा देहरादून से पोस्ट ग्रेएजुशन किया।
नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय से सभी प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की वर्तमान में स्वस्तिका लखनऊ यूनिवर्सिटी से अपने इच्छित विषय अंग्रेजी से रिसर्च कर रही है।
स्वस्तिका ने इस सफलता का श्रेय अपने मित्रों और परिवार व गुरुजनों और सभी शुभचिंतकों को दिया। स्वस्तिका का मानना है कि मेहनत लगन और सकरात्मक सोच के साथ कोई भी जंग जीति जा सकती है।
मुझे गर्व है अपने माता-पिता पर जिन्होंने मुझे पढ़ाया लिखाया और यहां तक पहुंचा। उनका हर सपना मैं पूरा करूंगी। बेटी हूं बेटा बना कर दिखाऊंगी माता-पिता का सर ऊंचा करके दिखाऊंगी।
यही नही स्वस्तिका एक भाई भी है जो सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर देश की सेवा कर रहा है।