नैनीताल में 25 जनवरी को 14 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के माध्यम से आयोग द्वारा 25 जनवरी 2024 को 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
आशय कि जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी शिव चरण दृवेदी ने बताया कि उक्त निर्देशों का पालन करते हुए सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थानों के विभागाध्यक्ष, प्राचार्यों और प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वे सभी स्कूलों, कालेजों में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाये जाने हेतु विषय वस्तु (वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम) पर आधारित प्रतियोगिताएं कराना सुनिश्चित करें।
साथ ही सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों औऱ छात्र छात्राआओं को सामुहिक कार्यक्रम के रुप में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु निर्धारित शपथ दिलाने की बात कही।