कुमाऊं मंडल के जाने-माने राज्य निर्माण आंदोलनकारी नीरज तिवारी को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने समिति का केंद्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।यह नियुक्ति तत्काल प्रभावी हो गई है ।
धीरेंद्र प्रताप ने आशा व्यक्त की है कि नीरज तिवारी की इस नियुक्ति से राज्य के पूरे राज्य में भी राज्य निर्माण आंदोलनकारीयो के सपने व उनकी समस्याएं और उनके निराकरण में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा राज्य आंदोलन में नीरज तिवारी की अत्यंत अहम भूमिका रही है और उसी को देखते हुए उन्हें समिति का केंद्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
धीरेंद्र प्रताप ने यह भी बताया इसी के साथ गैरसेंण समिति की जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर हरेंद्र कंडारी और टिहरी जनपद की समिति के अध्यक्ष के रूप में सोमदत्त उनियाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है यह नियुक्तियां भी तत्काल प्रभावी हो गई है।