ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल।  डीएसए मैदान नैनीताल में सीआरएसटीसी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित 76वीं एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट 2024 का नॉक आउट मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय एवं लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के मध्य खेला गया।

जिसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने 9–0 से मैच में जीत दर्ज की।
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की टीम के लिए निर्भय ने 3, मोहित ने 2, राहुल , ऋषभ, रिहान एवं अगदस ने 1–1 गोल किए।

निर्णायक प्रेम सिंह बिष्ट, विमल, अमित कुमार रहे।
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डा मनोज बिष्ट गुड्डू, कैप्टन एल एम साह, जगदीश लोहनी, धर्मेंद्र शर्मा, विनोद साह, शैलेंद्र बरगली, भूपाल नयाल, पवन साह, शैलेन्द्र चौधरी, राजेश लाल, अजय मोहन साह, मोहित लाल साह, हरीश सिंह राणा, आनन्द बिष्ट, विश्वकेतु वैद्य आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : फ्लाईओवर निर्माण मामले में हाईकोर्ट सख्त, एक सप्ताह में PWD को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश 
error: Content is protected !!