मतदान के लिए मनाने मटियोली पहुंची टीम, सड़क निर्माण की मांग को लेकर बहिष्कार पर अड़े ग्रामीण
बागेश्वर। सड़क को लेकर चुनाव बहिष्कार के एलान पर अड़े मटियोली के ग्रामीणों को मनाने प्रशासन और स्वीप की टीम गांव पहुंची। टीम ने ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया लेकिन अब तक ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार वापस लेने के स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं।
शुक्रवार को स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला, आलोक पांडेय के नेतृत्व में गांव पहुंची टीम ने ग्रामीणों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी दी।
लोनिवि के एई कैलाश आर्या ने ग्रामीणों को सड़क निर्माण के लिए चल रही प्रक्रिया बारे में जानकारी दी। भरोसा दिलाया कि गांव को सड़क से जोड़ने के लिए गंभीरता से कवायद चल रही है।
हालांकि प्रशासन और स्वीप के सदस्यों के मनाने के बावजूद ग्रामीणों ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया। एक ओर ग्रामीणों ने खुली बैठक में चर्चा के बाद मतदान को लेकर निर्णय लेने की बात कही तो वहीं दूसरी ओर नोटा दबाने पर विचार करने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर ग्रामीण देवीदत्त पांडेय, कुंदन लाल, सुंदर लाल, कानूनगो गोविंद नाथ गोस्वामी, स्वीप टीम के ललित मोहन जोशी, प्रकाश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।