ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

आयुष्मान भारत योजना में 196 बीमारियों का नहीं करवा सकेंगे अब इलाज, नई लिस्ट हुई अपडेट

सरकार ने लोगों के लिए हेल्थ की तरफ ध्यान देने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू किया है। इस स्कीम में कई बीमारियों का फ्री में इलाज हो जाता है। सरकार ने हाल ही में एक सूची जारी की है। इस लिस्ट में उन्होंने बताया है कि कौन-सी बीमारी आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल नहीं होती है। चलिए जानते हैं कि इस स्कीम में कौन-सी बीमारी शामिल नहीं है?

नई दिल्ली। भारत सरकार नागरिकों के हित के लिए कई तरह की स्कीम चला रहा है। इन स्कीम में से एक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) भी है। यह एक तरह का मेडिकल इंश्योरेंस है। आज के समय में मेडिकल इंश्योरेंस काफी जरूरी है। नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह योजना शुरू की गई है।

इस योजना को वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। इस स्कीम के तहत लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड  बनाया जाता है। इस कार्ड के जरिये योजना धारक 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते हैं। यह लाभ योजना के सूचीबद्ध अस्पताल में मिलता है।

आपको बता दें कि इस स्कीम में कई तरह की बीमारियां शामिल नहीं है। सरकार ने उन बीमारियों की लिस्ट भी जारी की है। चलिए, जानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कौन-सी बीमारी शामिल नहीं है?

ये बीमारी नहीं है शामिल

आयुष्मान भारत में 1760 बीमारियों का इलाज होता है। अब सरकार ने इसमें से 196 बीमारियों को प्राइवेट अस्पताल में होने वाले ट्रीटमेंट से हटा दिया है। सरकार ने मलेरिया, मोतियाबिंद ,सर्जिकल डिलीवरी, नसबंदी और गैंग्रीन जैसे 196 बीमारी को हटा दिया। सरकार के इस फैसले का लोगों पर असर पड़ा है।

दरअसल, कई लाभार्थी इसका इलाज करवाने के लिए सरकारी अस्पताल न जाकर प्राइवटे हॉस्पिटल जाते थे। इसकी वजह थी कि प्राइवेट अस्पताल में सुविधाएं बेहतर होती है। परंतु, जब से सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट से 196 बीमारी को हटाया है तब से आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

आपको बता दें कि सरकार ने भले ही प्राइवेट अस्पताल ने इन बीमारियों को हटा दिया है पर सरकारी अस्पतालों में इनका इलाज जारी है। इसका मतलब है कि आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी अस्पताल जाकर इन बीमारी का इलाज करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  हरक सिंह रावत की करीबी BEO दमयंती रावत सस्पेंड, करोड़ों के घपले की होगी जांच
error: Content is protected !!