नैनीताल में नैंसी कॉलेज के द्वारा ऑफ नर्सिंग ओथ और लैंप लाइटिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आज बीएससी नर्सिंग और जीएनएम बैच 2025 के विद्यार्थियों के लिए ओथ और लैंप लाइटिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह नर्सिंग विद्यार्थियों के जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो उन्हें सेवा, समर्पण और करुणा के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम की शुरुआत एक सुंदर इनोवेशन नृत्य से हुई जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. हरीश पंत ( चीफ मेडिकल ऑफिसर नैनीताल ) ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने नर्सिंग पेशे की गरिमा, जिम्मेदारी और समाज में इसकी अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।
इसके उपरांत कॉलेज की चेयर पर्सन श्रीमती मंजू सिंह एवं निदेशक डॉक्टर संजय कुमार सिंह एवम प्रिंसिपल प्रोफेसर अल्फोंसा मैथ्यू द्वारा सेरेमोनियल लैंप लाइटिंग किया गया, जो ज्ञान और सेवा का प्रतीक माना जाता है। उसके पश्चात विद्यार्थियों को फ्लेम पास ऑन किया गया – यह परंपरा नर्सिंग सेवा की निरंतरता और समर्पण को दर्शाती है।
इसके बाद विद्यार्थियों ने एक साथ नर्सिंग की ओथ ली जिसमें उन्होंने सेवा, ईमानदारी और करुणा की शपथ ली। इसके बाद छात्राओं ने ईश्वर को समर्पित एक मधुर भक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को भावुक और प्रेरणादायक बना दिया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठा प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रिंसिपल प्रोफेसर अल्फोंसा मैथ्यू द्वारा कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, जिसमें शैक्षणिक वर्ष की उपलब्धियों, गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिया और उन्हें सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न सिर्फ एक स्मरणीय अनुभव था बल्कि यह उनके नर्सिंग सफर की एक पवित्र शुरुआत भी थी।
