ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। अल्पसंख्यक आयोग द्वारा सर्किट हाउस में जनसुनवाई की गई जिसमें विभिन्न विभागों और पुलिस से उत्पीड़ित लोगों ने आयोग में शिकायत की थी।

जिसमें आयोग की उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करते हुए कई विभागों के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि उनके पास 55 शिकायत आई थी।

जिसमें 20 शिकायतों पर समाधान किया गया है साथी आयोग की जनसुनवाई में न पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा है।

इस दौरान उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि उनके द्वारा आयोग में विभिन्न जिलों से फरियादी द्वारा शिकायत की गई थी, जिनकी एक-एक करके जन सुनवाई की कई मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार करते के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद की रहने वाली सन्ना परवीन का प्रकरण में 2 साल बाद उसको न्याय मिला है। जिसका स्कूल में उत्पीड़न किया गया था और अल्पसंख्यक आयोग द्वारा उसको न्याय दिलाया गया है, लेकिन अधिकारियों द्वारा उसमें लापरवाही बरती गई है लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि अगर उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आयोग के पास इतना अधिकार है कि वह अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा लिखवा कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने कार्यशैली में सुधार करें नहीं तो उनके खिलाफ अल्पसंख्यक आयोग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों ने जमकर काटा हंगामा, दी आत्मदाह की चेतावनी

You missed

error: Content is protected !!