ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

काठगोदाम पुलिस ने 52 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है । 

 विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में  फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम व पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.07.2024 को चैकिंग के दौरान बलूटी गांव को जाने वाला रास्ता पुरानी चुंगी से लगभग 100- 120 मीटर काठगोदाम से तरनप्रीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी गुलाटी वाली गली तिकोनिया हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष को 52 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।  

     उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 87/2024 धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।  

यह भी पढ़ें :  हरक सिंह रावत की करीबी BEO दमयंती रावत सस्पेंड, करोड़ों के घपले की होगी जांच
error: Content is protected !!