ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला मे की गई खुली बैठक

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जनहित में एक खुली बैठक नगर पालिका परिषद रानीखेत चियिलानौला के सभागार में रखी गयी है। जिसमे विभिन्न मुद्दो मे चर्चा की गई। जिसमे पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट विषयो पर जनता ने अपने सुझाव दिए। सबसे ज्यादा समस्या पानी की देखने को मिली।

जिसके बाद पर्वतीय वृद्धजन कल्याण समिति, चिलियानौला द्वारा सयुंक्त मजिस्ट्रेट को विभिन्न समस्याओ को लेकर एक ज्ञापन दिया। वही सयुंक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद द्वारा बैठक मे नागरिको की समस्याओ के निस्तारण का आश्वासन दिया।

सयुंक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बताया कि एक खुली बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पूर्व सभासद, पूर्व अध्यक्ष और सभी नगर वासियों को आमंत्रित किया गया था। इसका मूल उद्देश्य नगर की समस्याएं जानाना था, जिसमें पता चला कि लोगो की शौचालय की परेशानी है।

स्ट्रीट लाइटों का आभाव है, एक और टैक्सी स्टैंड की मांग, स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह, आदि। इनमें सबसे मुख्य समस्या है पेयजल की, क्योंकि लोगो का कहना है की पानी दो से तीन दिन में आता है, और वो भी केवल 15 से 20 मिनट के लिए। कुछ समस्याओं पर हमने काम करना शुरू कर दिया है।

बाकी शौचालय और स्वास्थ्य केंद्र जैसी समस्याओं पर जल्द से जल्द कारवाही की जाएगी। पेयजल की समस्या के लिए जल संस्थान और जल निगम की एक बैठक के लिए बुलाया जाएगा, जिसपर इस विषय में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर सुश्री दीपा परिहार अधिशासी अधिकारी, वरिष्ठ सहायक नारायण प्रसाद गौतम, लेखा लिपिक कमलेश रौतेला, कनिष्ठ सहायक रजत कुमार, पूर्व अध्यक्ष कल्पना देवी, उमा रावत, कमला बिष्ट, मदन कुवार्बी, अरुण रावत, नवल पाण्डेय, कमलेश बोरा, अजय कुमार, उमेश कुमार, राजीव नेगी सहित नगर पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखण्ड सहित अन्य शहरों के पर्यटको को भा रहा भीमताल का सरस बाजार
error: Content is protected !!