नैनीताल में निवर्तमान सभासद गजाला कमाल ने सूखाताल वार्ड में अधूरे पड़े कार्य को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। निवर्तमान सभासद गजाल कमाल ने पूर्व में अधूरी पड़े निर्माण कार्यों को लेकर नगर पालिका के अधिशाक्षी अधिकारी को दिया ज्ञापन।
जिसमें कहा है कि वार्ड नंबर 7 सुखाताल में कुछ निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं जिसमें सुखताल के आंतरिक मार्ग का पूनर्निर्माण कार्य भी शामिल है। इसके अलावा सूखताल में धामपुर बैंड वाल्मीकि बस्ती में बाध और तेंदुआ का डर बना हुआ है।
जिससे वहां के को लोगों को दहशत के माहौल में जीना पड़ रहा है दोनों ही स्थान पर तार के अभाव के करण लाइट नहीं लग पा रही हैं।
इसके साथ ही लेक में एक मंदिर स्थित हैँ। अंधेरा होने के करण रात्रि पूजन में महिलाओ को पूजा करने में असुविधा का सामना करना पड़ता है।
गजाला कमाल ने मेट्रोपोल के सामने क्षेत्र में भी लाइट की व्यवस्था न होने के कारण मुद्दा उठाते हुए कहा है। कि इसमें चोरियां लगातार बढ़ती जा रही है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 से सूखाताल को एक आत्मनिर्भर वार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य समिति में सर्वसम्मति से पारित किया गया था। लेकिन अभी तक इस मामले पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
गजाला कमाल ने यह भी कहा कि ब्रिटिश कालीन नगर पालिका में महिला शौचालय की मांग जो पिछले 4 साल से कर रही हूँ वह भी अब तक पूरा नहीं हुआ। और इसके साथ ही नगर पालिका में सभासद कक्ष बनाने की मांग की।
वार्ड की समस्याओं को तत्काल समाधान की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है सभासद होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी रही है।अस्पताल में कई मरीजों को अपना रक्तदान देकर लोगों की जान बचाई है।हर दिन बी,डी पांडे अस्पताल में मरीजों की देखभाल करने पहुंच जाती है।