ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल/ओखलकांडा। पशुपति कृषि वानिकी सहकारी समिति की कौडार में आज समिति अध्यक्ष  मदन मोहन कुडाई के अध्यक्षता में 9 वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :  ट्रेन से टकराकर हाथी की मौत, पलटने से बची ट्रेन

जिसमें आईएफएफडीसी से मनोज कुमार जोशी, समिति सचिव कीर्ति बल्लभ फुलारा की उपस्थिति में कार्यकारिणी सदस्य तथा समिति सदस्यों की सहभागिता में अयोजन किया गया।

जिसमें समिति के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं पर विचार किया गया। शेयरधारक सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें :  अमेरिका में हुए पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट में  स्वर्ण पदक जीत कर हल्द्वानी पहुंचने पर मुकेश पाल का भव्य स्वागत

बैठक में समिति अध्यक्ष मदन मोहन कुडाई,मनोज कुमार जोशी,समिति सचिव कीर्ति बल्लभ फुलारा, भुवन कुड़ाई,महेश कुड़ाई, मदन फुलारा, मनोज फुलारा, हेम फुलारा, नीमा फुलारा, शेखर कुड़ाई, गिरीश कुड़ाई, जगदीश फुलारा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : तराई पूर्वी वन विभाग ने एकदिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

 

 

error: Content is protected !!