ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दुर्गा पूजा महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमाऊनी सिंगर माया उपाध्याय ने दर्शकों को झूमने में मजबूर किया 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। दुर्गा पूजा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। गुरुवार को डीएसए मैदान में सांस्कृतिक मंच पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए गए।

कलाकारों के साथ नैनीताल की कलाकार श्रुति कोहली ने नृत्य दिखाकर मंत्र मुग्ध कर दिया। वही सैंट जोन्स स्कूल ,एसजेएमके भीमताल, कला साहित्य एवं संगीत साधना केंद्र नैनीताल , विजय ,पूजा हरियाणा के मुख्य कलाकार मलिक ग्रुप हल्द्वानी के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर अधिकारियों की अनुपस्थिति में चल रहा था हॉटमिक्स का कार्य, "नैनीताल न्यूज 24" की खबर का दिखा असर, अधिकारी मौजूद रहे कार्य स्थल पर

मुख्य अतिथि एसडीएम वरुणा अग्रवाल ने देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुँची ओर दीप प्रज्वलन किया।

स्टार नाइट लोक गायिका माया उपाध्याय के गीतों में जमकर थिरके लोग।

स्टार नाइट कलाकार माया उपाध्याय दर्शकों के बीच रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

माया उपाध्याय ने अपने गानों से दर्शकों को झूमने में मजबूर कर दिया। स्थानीय महिलाओं ने भी माया के साथ ठुमके लगाए।

छोरी लछिमन, रधुली,हाय ककड़ी झिलमा,माया को टोटल,रेशमी सारी,सेल्फी,क्रीम पौडरा,चंदना गीत गाकर समा बाधा।

इस दौरान बहादुर सिंह बिष्ट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल,,महासचिव उमेश मिश्रा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ,भास्कर बिष्ट , प्रेम कुमार शर्मा ,चंदन कुमार दास ,दीप्ति बोरा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!