ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर हरिद्वार की स्वाभिमान रैली के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने ऋषिकुल से लेकर हर की पौड़ी तक पैदल मार्च निकाला।

ऋषिकुल से शुरू होकर यह रैली बस अड्डे, शिवमूर्ति चौक, कोतवाली व अपर रोड होते हुए हर की पौड़ी पर समाप्त हुई। स्वाभिमान रैली में शामिल होने के लिए रुड़की ऋषिकेश व देहरादून से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

रैली में युवाओं व महिलाओं की संख्या काफी मात्रा में रही। इस रैली को कई अलग अलग संघटनो का भी समर्थन मिला। व्यापार मंडल ने भी इस मांग का पूरा समर्थन किया।

स्वाभिमान रैली के संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि स्वाभिमान रैली के माध्यम से वह ठोस भू कानून के साथ साथ 1950 के आधार पर मूल निवास लागू करने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज के समय मे राज्य के संसाधनों पर बाहर के लोग काबिज होते जा रहे है, जिसमे सरकारी नौकरियां और निजी सेक्टर दोनों ही शामिल है।

उन्होंने राज्य सरकार की हिला हवाली और भू कानून को लेकर की जाने वाली लापरवाही को राज्य के लिए घातक बताया। उन्हाेंने कहा कि आने वाले समय मे उनका यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा, जब तक सरकार इसे लागू नहीं कर देती।

रैली को समर्थन देने आए सुराज सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि आज के समय में सरकार पूरी तरह से नकारा हो गई है। आज जो काम सरकारों को करना चाहिए थे उसके लिए नौजवान आज सड़कों पर उतर रहा है।

उन्होंने रैली को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि राज्य के हर जिले में अलख जगाने का काम कर रहे हैं। इन युवाओं को उनका पूरा समर्थन है।

यह भी पढ़ें :  परिवहन विभाग के सहायक निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!