ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अवैध खनन करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही, वाहन सीज

बेतालघाट में अवैध खनन में संलिप्त पिकअप चीज

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीण द्वारा जनपद ने अनैतिक और अवैध गतिविधि करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

जिस आदेश के क्रम में बीती शाम  नितिन लोहनी, सीओ भवाली के पर्यवेक्षण में  महेश जोशी, थानाध्यक्ष बेतालघाट द्वारा पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान एक पिकप UK20CA 1212 वाहन को रेता बजरी का अवैध खनन कर सप्लाई करते हुए पकड़ा गया।

वाहन पर सवार चालक के कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध न करा पाने की दशा में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में चलानी कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया।

पुलिस टीम
1 महेश जोशी, थानाध्यक्ष बेतालघाट।
2 कानि0  दीपक सिंह, थाना बेतालघाट।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : बाइक रेंटल एसोसियेशन द्वारा थाना अध्यक्ष तल्लीताल को सप्रेम जैमर किए गए भेंट
error: Content is protected !!