ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया 

हल्द्वानी। प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में उ0नि0 जगदीप सिह नेगी द्वार दिनांक 08/03/2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत से फरार चल रहे 3 वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- हरीश सिह विष्ट पुत्र अमर सिह विष्ट निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ थाना हल्द्वानी उम्र 55 वर्ष सम्बन्धित फौजदारी बाद संख्या 5912/2021 धारा 138 एनआईएक्ट ,

2- अजय पाण्डे पुत्र भुवन पाण्डे निवासी निवासी बाबा ट्रान्सपोर्ट हल्द्वानी उम्र – 45 वर्ष सम्बन्धित फौ0 बाद संख्या 5564/21 धारा 138 एनआईएक्ट ,

3- विनय कुमार पुत्र प्रीतम सिह निवासी चकरपुर बरखेड़ा गदपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 30 वर्ष सम्बन्धित सीसी नम्बर 4923/2018 धारा 279/338/304A भादवि

यह भी पढ़ें :  गैरसैंण में तेज़ हो रहा आंदोलन, 17 मार्च को जुटने का आह्वान
error: Content is protected !!