ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी क्षेत्र में स्कूटी व मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफतार

 हल्द्वानी। दान सिंह बिष्ट निवासी कुसुमखेड़ा ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा उसकी स्कूटी व मोबाइल फोन को चोरी कर लिया गया है।

जिसके सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0 24/24 धारा–379 भादवि० पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे हेतु उमेश कुमार मालिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के निर्देश पर उ0नि0 विजय मेहता चौकी प्रभारी मण्डी और पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतरसी व सीसीटीवी का अवलोकन कर चोरी की घटना में लिप्त अभियुक्त राशिद निवासी वनभूलपुरा को चोरी की स्कूटी व मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

राशिद पुत्र रियासत निवासी उत्तर उजाला वनभूलपुरा नैनीताल।

बरामदगी 

 स्कूटी सं0: यू0के0–04 ए– सी 9139 व वादी का मोबाइल फोन।

गिरफ्तारी टीम

1- उ0नि0  विजय मेहता चौकी प्रभारी मण्डी।

2- उ0नि0  बबीता कोतवाली हल्द्वानी।

3-कानि0  अरुण राठौर।

यह भी पढ़ें :  देहरादून की सीमा के यूपी से राजस्थान तक चर्चे, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
error: Content is protected !!