ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल पुलिस ने नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी से चरस सप्लाई का भंडा फोड़ किया है

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 भीमताल।  पुलिस ने नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में चरस सप्लाई का भंडा फोड़ किया है। भीमताल पुलिस ने वाहन चालक को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज।

   एस.एस.पी.प्रहलाद नारायण मीणा के समस्त थाना प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावशाली चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये।

इसी क्रम में थाना पुलिस टीम ने भीमताल क्षेत्र में चैंकिग के दौरान नगर पालिका के कूड़ा ले जाने वाले काम्पैक्टर(डम्पर) संख्या UK 04CB 5362 को रोककर चैकिंग की। वहां उस समय डंपर भीमताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था।

वाहन से 159 ग्राम चरस बरामद की गई है और बरामदगी के आधार पर अभियुक्त वाहन चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ भीमताल थाने में प्र.सू.रि.संख्या 13/25 धारा 08/20/60 NDPS ACT में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पालिका के वाहन को अभियोग में शामिल कर सीज किया गया है।

29 वर्षीय अभियुक्त मनोज कुमार(वाहन चालक)फ्रैन्ड्रस कालोनी देवलचौङ थाना हल्द्वानी का निवासी है। उससे 159 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें :  यहां मां और बेटी ने उठाया आत्महत्या का कदम
error: Content is protected !!