ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस की नशे के विरूद्व कार्यवाही, अवैध स्मैक के साथ 01 तस्कर बनभूलपुरा से गिरफ्तार।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, के निर्देशन में जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात में नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/गश्त/चैकिंग की जा रही थी।

चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त मो० दानिश उर्फ़ बिल्ला को बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध स्मैक की चोरी छिपे तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 10.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी तथा तस्करी हेतु प्रयुक्त वाहन स्कूटी को कब्जे पुलिस लिया गया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मु०अ०स०-371/23, धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

ओएसिस बार के पास बरेली रोड, बनभूलपुरा क्षेत्र से  अभियुक्त मोहम्मद दानिश अंसारी उर्फ बिल्ला पुत्र स्व० तौफीक अंसारी निवासी मलिक का बगीचा पानी की टंकी के पास वार्ड नंबर 31 थाना बनभूपुरा जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया।

 अभियुक्त से 10.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी।
▪️तस्करी हेतु प्रयुक्त स्कूटी संख्या: UK04L1310
▪️तस्करी से कमाए हुए 3300 रुपए।

पुलिस टीम में शामिल पुलिस कर्मी:

1- उ०नि०  मनोज यादव।
2- का०  मुन्ना सिंह।
3- का०  भूपेंद्र सिंह जेष्ठा।
4- का० मो० यासीन।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) नगर निगम चुनाव में आपत्तियों की भरमार, अब तक 82 आपत्तियां दर्ज
error: Content is protected !!